Champions Trophy 2025 के लिए भारत इस दिन करेगा टीम घोषित, इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कप्तानी

Published on 6 January 2025 at 22:01

Champions Trophy 2025: अगले महीने आईसीसी के बड़े टूनामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सभी टीमों को अपना स्क्वॉड जारी करना है। कुल 8 टीमें इसमें शिरकत करने वाली हैं। हाईब्रिड मॉडल के तहत इसे आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान और दुबई में मुकाबले खेले जाएगा। बता दें कि साल 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। आगे इस आर्टिकल में जानेंगे टीम इंडिया किस दिन अपनी टीम जारी कर सकती है।

भारत इस दिन करेगा Champions Trophy 2025 के लिए टीम घोषित

पिछली बार जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में फैंस को एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन करें। बता दें कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था। बाद में चलकर आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत करवाने का ऐलान किया।

इसके तहत भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 12 जनवरी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल सभी टीमों को अपने स्क्वॉड जारी करने की ये आखिरी तारीख है। ऐसे में भारतीय टीम इस तारीख तक घोषित हो सकती है।

इस खिलाड़ी के हाथों में हो सकती है टीम की कमान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल भारत जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, तब तत्कालीन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही कप्तानी करेंगे, साथ ही टी20 विश्व कप जैसी ही मिलती जुलती टीम रहेगी।

Add comment

Comments

Virat kohli
2 months ago

Well Said Akash Bhai.

Rohit Sharma
2 months ago

Thank You. Hopefully selectors will agree with you

Modi
2 months ago

ये बहोत अच्छी बात कही आपने