चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को हराया

Published on 23 February 2025 at 19:41

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी है।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पड़ोसियों को 6 विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्होंने शतक लगाकर भारतीय टीम को एक यादगार जीत दिला दी। 

    पाकिस्तान द्वारा मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया को पहला झटका 31 के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए आखिरी तक बैटिंग की। दाएं हाथ के बैटर ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 111 गेंदों में 100 रन ठोके। उनकी पारी में 7 चौके शामिल थे। इस पारी के दम पर भारत ने 7.3 ओवर पहले ही जीत हासिल की। 

Add comment

Comments

There are no comments yet.