
टेस्ट क्रिकेट और t20i क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद| यशस्वी जायसवाल को ODI टीम में भी शामिल करने की बातें सामने आ रही है| लगातार अच्छी फार्म में चल रहे यंग भारतीय ओपनर बल्लेबाज जायसवाल जिन्होंने अभी फिलहाल में| ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही सीरीज में| बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उनको अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन Match की Series में और चैंपियन ट्रॉफी मैं शामिल करने की बातें सामने आ रही है| उनको टीम में बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किया जा सकता है और हम उम्मीद करते हैं जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने T20 और टेस्ट क्रिकेट में किया है| अगर उन्हें प्लेईंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जिस प्रदर्शन के लिए वह जाने जाते हैं| आपको बता दे| फिलहाल में जो ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेली गई है| उसे सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है जायसवाल उन्होंने उसे सीरीज में पांच माचो में 10 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 391 रन बनाए हैं|
हमारी शुभकामनाएं यशस्वी जायसवाल के साथ है|
Add comment
Comments