चोटिल जसप्रित बुमरा के इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सफेद गेंद श्रृंखला के और चैंपियन ट्रॉफी मैचों में चूकने की संभावना है

Published on 7 January 2025 at 22:17

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में injury की वजह से पर फील्ड नहीं उतरे थे उनकी यह injury कितनी बड़ी है उस समय यह पता नहीं चल पाया लेकिन अब खबरें यह आ रही है की जसप्रीत बुमराह चैंपियन ट्रॉफी से injury के चलते बाहर हो सकते हैं यह तो नहीं पता चल पाया कि उनकी यह injury कितनी बड़ी है लेकिन अगर वह चैंपियन ट्रॉफी से पहले खेलने के लिए फिट नहीं होते तो भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगेगा

इंग्लैंड की टीम 3 Match की एकदिवसीय श्रृंखला और पांच Match की T20 श्रृंखला खेलने भारत आ रही है और इस सीरीज का पहला t20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के एडेंस गार्डन में खेला जाएगा BCCI का यह कहना है कि Work Load को Manage करने के लिए जसप्रीत बुमराह यह तीन Match की सीरीज नहीं खेल पाएंगे और अब भारतीय टीम की चिंताएं और बढ़ गई है जब उनकी यह injury सीरियस बताई जा रही है और हो सकता है इसके चलते वह चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो जाएं हालांकि अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को यह बहुत बड़ा झटका लगेगा इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी injury के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच Match की श्रृंखला में भी बाहर थे

यह तो नहीं पता चल पाया कि जसप्रीत बुमराह यह injury कितनी बड़ी है लेकिन अगर वह चैंपियन ट्रॉफी से पहले खेलने के लिए फिट नहीं होते तो भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगेगा
और जसप्रीत बुमराह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कितने जरूरी है यह हम सब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जान चुके हैं उम्मीद करते हैं जसप्रीत बुमराह जल्दी ही फिट होकर टीम इंडिया में वापस आए

Add comment

Comments

There are no comments yet.