श्रीलंका के महेश तीक्षणा की हैट्रिक श्रीलंका की हार के बावजूद चर्चा का विषय रही

Published on 8 January 2025 at 22:18

महेश तीक्षणा ने मैच के आखिरी ओवरों में हैट्रिक लेकर श्रीलंका की ओर से वनडे में यह कारनामा करने वाले सातवें खिलाड़ी बने। उन्होंने मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। तीक्षणा ने अपने 8 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट झटके। 

Add comment

Comments

There are no comments yet.