

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे में श्रीलंका को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।विलियम ओ'रूर्के ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जैकब डफी (2/30) ने शुरुआत में श्रीलंका की कमर तोड़ी। सेंटनर, मैट हेनरी और नाथन स्मिथ ने भी एक-एक विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। यह मिचेल सेंटनर की बतौर पूर्णकालिक सीमित ओवरों के कप्तान पहली सीरीज जीत है।
256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पावरप्ले में ही 22/4 के स्कोर पर अपने शीर्ष क्रम को गंवा दिया। कीवी पेसरों ने स्विंग और बाउंस का शानदार इस्तेमाल करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला।
Add comment
Comments